मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 शातिर मोबाईल स्नैचर, क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में धराए
आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ 01 मोबाइल फ़ोन बरामद
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
आरोपियो के द्वारा मोटरसाइकिल का उपयोग कर थाना लसूड़िया क्षेत्र में फरियादी के हाथो से झपट्टा मारकर दिया था मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम ।
इंदौर– इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।
क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना लसूड़िया टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर आरोपीयो को घेराबंदी कर पकडा, जिन्होंने नाम पता पूछने नाम आरोपी (01).पप्पू उर्फ भूरा सिंह डोंगरे नि. मुसाखेड़ी इंदौर (02).पुष्पेंद्र उर्फ पुच्चा सिंह रावत नि.हिम्मत नगर पालदा इंदौर के होना बताया । आरोपियों के पास से मिले मोबाइल के संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपीयो के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दोपहिया वाहन पर सवार होकर लसूड़िया क्षेत्र में स्कीम नंबर 94 सर्विस रोड नियर मुंबई केमिस्ट इंदौर पर से दिनांक 07.06.2023 को फरियादी के हाथो से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके संबंध में फरियादी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना लसूड़िया पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था ।
आरोपियों के कब्जे से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात का मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामदगी सहित अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना लसूड़िया पर की जा रही है तथा मोबाईल स्नेचिंग की अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।




