_आर्ट ऑफ लिविंग ने श्रावण में विशेष रुद्र पूजा का किया आयोजन, समन्वय भवन ऑडिटोरियम में सत्संग के दौरान उमड़ा जनसागर_
_आर्ट ऑफ लिविंग

भक्ति, संगीत, ज्ञान और आनंद की लहरों में बहा रतलाम और भोपाल;*
_आर्ट ऑफ लिविंग ने श्रावण में विशेष रुद्र पूजा का किया आयोजन, समन्वय भवन ऑडिटोरियम में सत्संग के दौरान उमड़ा जनसागर_
भोपाल।: श्रावण मास के शुभ उपलक्ष्य पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान ने भव्य रुद्र पूजा का आयोजन किया। आर्ट ऑफ लिविंग के विशेष सत्संग में हजारों लोग भक्ति, संगीत और ध्यान में डूबे। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख गायक, विक्रम हाजरा के मधुर भजनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा और पूरे सभागार में शांति और आनंद की लहर फैल गई।
“सत्संग — सत्य की संगति — मन और आत्मा को गहरा विश्राम देती है,” ऐसा कहते हैं विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर, जिन्होंने 182 देशों में 80 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को आनंद और शांति से भर दिया है। गुरुदेव ने शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नदी पुनर्जीवन और महिला सशक्तिकरण जैसे कई क्षेत्रों में सेवा कार्यों की प्रेरणा दी है।
समन्वयक सुनील कुशवाहा और प्रशिक्षक आशीष द्वारा बताया गया कि आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ फेकल्टी एवं गायक विक्रम हाजरा भारतीय भक्ति संगीत में प्रमुख नामों में से एक हैं उन्हें लोक संगीत, पारंपरिक मंत्रों को इलेक्ट्रॉनिक गिटार के साथ संगीत में ढालने वाले पहले व्यक्ति का श्रेय दिया जाता है।
सत्संग के अंत में उपस्थित जनसमूह ने खुद को हल्का, आनंदमय और ऊर्जावान महसूस किया। “इस आनंददायक संगीत को सुनते हुए मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। ध्यान एवं रुद्र पूजा इतना शांतिपूर्ण था जैसे कुछ देर के लिए पूरी दुनिया थम गई हो,” ऐसा अनुभव साझा किया अरिंदम चौधरी ने, जो एक आईटी प्रोफेशनल हैं।