मैंटेनेंस ऐसा हो बिजली आपूर्ति में सुधार नजर आए, शिकायतें घटे
बिजली कंपनी के एमडी ने विभागाध्यक्षों की मिटिंग में कहा

मैंटेनेंस ऐसा हो बिजली आपूर्ति में सुधार नजर आए, शिकायतें घटे
– बिजली कंपनी के एमडी ने विभागाध्यक्षों की मिटिंग में कहा
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को विभागाध्यक्षों की मिटिंग ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंटेनेंस का कार्य गुणवत्ता से परिपूर्ण होना चाहिए, मैंटेनेंस ऐसा हो कि बिजली आपूर्ति में और सुधार नजर आए, उपभोक्ताओं की ओर से शिकायतें न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाए। उन्होंने पोर्टल के माध्यम से कुछ जिलों की मैंटेनेंस गतिविधियों की जानकारी एवं किए गए कार्य के फोटो भी देखे और सुधार के लिए निर्देशित भी किया। श्री सिंह ने कहा कि त्रुटिरहित बिलिंग एवं स्मार्ट मीटर के माध्यम से दी जा रही उपभोक्ता सुविधाओं से संतुष्टि का स्तर बढ़ना चाहिए। उन्होंने एसएसटीडी और आरडीएसएस के शेष कार्य एवं वर्ष 2025-26 के कार्यों को गुणवत्ता से गंभीरतापूर्वक कराने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने वाणिज्य, कार्य संकाय, मानव संसाधन, सुरक्षा, भंडार, क्रय शाखा, बिजली आपूर्ति इत्यादि विषयों पर विभागाध्यक्षों से सीधे बात की। वार्षिक कार्य योजना पर बिंदुवार चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान, निदेशक तकनीकी श्री सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक श्री गजरा मेहता, मुख्य अभियंता श्री रवि मिश्रा, श्री एसएल करवाड़िया, श्री एसआर सेमिल, श्री कामेश श्रीवास्तव इत्यादि ने भी जानकारी प्रस्तुत की।