
• मेदांता के डॉ. एच पी यादव एवं डॉ. अभिषेक शुक्ला द्वारा दिया जाएगा परामर्श
धार, । विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल इंदौर हर माह के दूसरे बुधवार को धार में अपनी ओपीडी सेवाएँ प्रदान करता है, जहाँ मेदांता हॉस्पिटल के पेट रोग एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ एच पी यादव मौजूद रहते हैं। इस माह अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए ओपीडी में मेदांता हॉस्पिटल के मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक शुक्ला द्वारा भी परामर्श दिया जाएगा। धार के श्री धारेश्वर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में बुधवार, 13 दिसंबर 2023 को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक चलने वाली इस ओपीडी में पेट, लिवर एवं मूत्र रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं रोगियों की जांच कर उनके उपचार व निदान हेतु उचित परामर्श दिया जाएगा।
ओपीडी में डॉ. एच पी यादव द्वारा पीलिया, लिवर में सूजन आना हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर, अल्कोहलिक लिवर डिसीज, हेपेटाइटिस बी एंड सी, लिवर कैंसर, लिवर ट्रांसप्लांट, पेट का कैन्सर, अधिक गैस बनना, एसिडिटी, निगलने में तकलीफ होना, अल्सर, कम भूख लगना, पतले दस्त/पाईल्स, उल्टी में खून आना और कोलाइटिस जैसी समस्याओं पर परामर्श देंगें। वहीँ डॉ. अभिषेक शुक्ला द्वारा यूरिन में जलन, यूरिनरी इन्फेक्शन, पी. सी.एन.एल. (PCNL), ओपन स्टोन सर्जरी, लेप्रोस्कॉपिक स्टोन सर्जरी, रिजिड यूरेटरोस्कॉपी (Rigid URS), सिस्टोलिथोट्रिप्सी, यूरिन में परेशानी, किडनी, ब्लेडर, प्रोस्टेट, टेस्टिस (अण्डकोष), पेट या कमर में दर्द जो गुप्तांग या नाभी की तरफ जाए, यूरिन में खून आना यूरिन पर नियंत्रण न रहना (असतंती) जैसी समस्याओं पर परामर्श दिया जाएगा।



