
बड़वानी
शासन द्वारा मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का चतुर्थ चरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पात्र हितग्राही जो पूर्व में अपना आवेदन प्रस्तुत करने में असफल रहे वह सारा पोर्टल के माध्यम से 31 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 मई से 12 जून तक प्राप्त आवेदनों की पटवारी एवं ग्राम सचिव द्वारा जांच पर जांच की रिपोर्ट तहसीलदार को प्रेषित की जाएगी। 19 जून तक तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन का परिक्षण एवं आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण का पंजीयन किया जाएगा। 26 जून को तहसीलदार द्वारा अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 7 जुलाई को प्राप्त दावा आपत्ति के निपटान व आबादी घोषित की जाएगी। 12 जुलाई को ग्राम सभा में अभिमत हेतु सूची प्रेषित की जाएगी। 13 जुलाई को ग्राम सभा का सम्मेलन व आवेदक की प्राप्त पात्रता का परीक्षण व ग्राम सभा का अभिमत। 19 जुलाई को ग्राम सभा के अभिमत को तहसीलदार के द्वारा आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। 28 जुलाई को तहसीलदार द्वारा अंतिम आदेश पारित किया जाएगा।