वार्ड 37 के तुलसी नगर सरस्वती मंदिर क्षेत्र मेंवपार्षद के साथ सफाई में जुटे सैकड़ों रहवासी
शहर को आठवीं बार स्वच्छता में अग्रणी बनाने और पानी की बचत करने का संदेश घर-घर पहुंचाया

वार्ड 37 के तुलसी नगर सरस्वती मंदिर क्षेत्र मेंवपार्षद के साथ सफाई में जुटे सैकड़ों रहवासी
शहर को आठवीं बार स्वच्छता में अग्रणी बनाने और पानी की बचत करने का संदेश घर-घर पहुंचाया
इंदौर,। भीषण गर्मी के उग्र होते तेवर को देखते हुए वार्ड 37 में पार्षद श्रीमती संगीता महेश जोशी के नेतृत्व में तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर के समीप क्षेत्र के रहवासियों एवं नगर निगम अधिकारियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और नागरिकों को जल के प्राकृतिक और परंपरागत स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। समाजसेवी हरि अग्रवाल भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
वार्ड क्र. 37, झोन 8 में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के रहवासियों ने स्वयं झाडू लेकर नगर निगम के झोनल अधिकारी जुगल किशोर बारपेटे, उपयंत्री आकाश लश्करी, राम मनोहर गोसर, अरविंद पथरोड़, जयकिशन नागर एवं अन्य कर्मचारियों की टीम के साथ घर-घर से नागरिकों को इस अभियान में जोड़ा। समाजसेवी हरि अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के शंभूनाथसिंह, निर्भयसिंह यदुवंशी, राकेश जायसवाल, विवेक शर्मा, अमोल पाटिल, राकेश बमोरिया, चौधरी काका, बिहारी बाबा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में नागरिक इस अभियान से जुड़े और श्रम दान कर कुए के आसपास भी सफाई की तथा रहवासियों को पानी की बचत करने का संदेश भी दिया। पार्षद श्रीमती संगीता जोशी एवं महेश जोशी ने भी नागरिकों से आग्रह किया कि वे नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर को आठवीं बार स्वच्छता में अग्रणी बनाने के प्रयासों में भागीदार बनें और अपने घर के आसपास स्वच्छता और सफाई बनाए रखें। हरि अग्रवाल ने भी रहवासियों की इस पहल को अन्य क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि प्रत्येक वार्ड में इस तरह की पहल से शहर को आठवीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन का सम्मान मिलेगा।