यातायात के नियमों का पालन करना भी देशभक्ति है
यातायात नियमों के प्रति भी हो जिम्मेदार,तिरंगा हाथों में दे कर किया आह्वान...

यातायात के नियमों का पालन करना भी देशभक्ति है
यातायात नियमों के प्रति भी हो जिम्मेदार,तिरंगा हाथों में दे कर किया आह्वान…
इंदौर। शहर की हर छोटी बड़ी समस्या के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने वाला अभ्यास मंडल शहर की यातयात व्यवस्था को ले कर सदैव जन जागरण के कार्य मैदान में आकर करता है। उसी तारतम्य में *झंडा ऊँचा रहे हमारा अभियान* के तहत
ट्रैफिक वार्डन संगठन एवं शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ अभ्यास मंडल ने बहुत अनोखे अंदाज में शहर की जनता को यातायात के नियमों के प्रति जिम्मेदार होने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर नियम पालन करने वाले वाहन चालकों के हाथों में तिरंगा झंडा दे कर उन्हें यातायात के प्रति भी जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया
*कार्यक्रम की शुरुआत रीगल चौराहे पर बनी इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृतिपर आदरांजलि अर्पित कर किया
सर्वप्रथम पुलिस विभाग से
राम सिंह राणावत,सुमंत सिंह कछवाह एव
रणजीत सिंह ने यातायात सुधार को ले कर जन जागृति के बारे अपने विचार रखे .
यातायात जागृति के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बालक आदित्य तिवारी एवं ट्रैफिक वॉर्डन राकेश चौहान को श्यामसुंदर यादव एवं डॉ. एस.एल गर्ग ने ने प्रमाणपत्र दे कर
सम्मानित किया कार्यक्रम में हरेराम वाजपेयी, पल्लवी आढाव
,वैशाली खरे,स्वप्निल व्यास शाम पांडे, अरविंद पोरवाल के साथ सुरेंद्र सिंह ईश्वर, राजेश लड़ा,अरुण घोलप,श्याम सुंदर बियानी,सुरेश दास बैरागी अमृतपाल सिंह,कुसुम नवल,बलवंत टपल
नीरज शर्मा ,मुरारी गुप्ता ,निशा शर्मा,विनय मोतियानी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ.मालासिंह ठाकुर ने किया आभार मुरली खंडेलवाल ने माना