
इंदौर। श्री वैष्णव कॉलेज आफ आर्ट्स &कॉमर्स में महिला अधिकार संरक्षण समिति द्वारा ,”महिला अधिकार के लिए नए कानून” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया l जिसमे वक्ता के रूप मे सूश्री सविता तिवारी और श्री मति देवकन्या निधान(अधिवक्ता,इंदौर) रहींl
एडवोकेट देव कन्या जी ने महिलाओं के अधिकारों पर छात्राओं से चर्चा की, इस अवसर पर छात्राओं ने कानून से संबंधित कई प्रश्न किए एवं जिज्ञासाओ का समाधान किया lइस अवसर पर प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी ने अपने उदबोधन में कहा कि–” बालिकाओं को अपने अधिकार के प्रति सजग होना पड़ेगा।किसी भी परिस्थिति में हमें अपना संबल बनाये रखना चाहिये।”
कार्यक्रम की संयोजक डॉ अलका
कछवाह रहीं मंच संचालन डॉ मनदीप कोर आभार प्रियंका जैन ने माना l