
महापौर द्वारा अखंड धाम के संस्थापक स्वामी अखंडानंद के पोस्टर का विमोचन
इंदौर । बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी अखंड धाम आश्रम पर 56वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के दौरान आश्रम के संस्थापक तपोनिष्ठ संत ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित रंगीन पोस्टर एवं चित्रों का लोकार्पण महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में किया। इस अवसर पर 27 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाले 56वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन की आयोजन समिति के संयोजक किशोर गोयल, अध्यक्ष हरि अग्रवाल, महासचिव सचिन सांखला एवं सचिव भावेश दवे ने महापौर को संत सम्मेलन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। महापौर भार्गव ने कहा कि तपोनिष्ठ संत स्वामी अखंडानंद की पुण्य स्मृति में होने वाले इस संत सम्मेलन के दौरान आने वाले सभी संत-विद्वानों का शहर की परंपरा के अनुरूप स्वागत किया जाएगा।