विविध

विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 51 शिक्षकों को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 51 शिक्षकों को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

शासकीय स्कूलों के 51 शिक्षक नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित

इंदौर। रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 51 शिक्षकों को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रेनांसा यूनिवर्सिटी के निदेशक एवं शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की सबसे अहम कड़ी है और यह सबसे सम्मानजनक पेशा है। विशेष अतिथि संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, इंदौर अनीता चौहान ने कहा कि अभाव में भी व कम संसाधनों में भी सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने प्रयासों के द्वारा विद्यार्थियों में उत्कृष्टता लाते हैं। रोटरी मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा ने आधुनिक शिक्षा में संस्कारों के समावेश के महत्व पर प्रकाश डाला व बताया की किस तरह रोटरी पूर्ण विश्व मे समाज सेवा के नए मापदंड स्थापित कर रहा है। पूर्व रोटरी जोन चेयरमेन नितिन डफ़रिया ने बताया कि किस तरह रोटरी अपनी गतिविधियों के द्वारा राष्ट्र में पूर्ण शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर शिक्षाविद उपेंद्र धर ने रोटरी क्लब की प्रशंसा की व कहा कि किस तरह एक बार पढ़ने पर जीवन भर विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करते हैं।

क्लब के अध्यक्ष भानु तापडिया ने सभी शिक्षकों और अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण में इस महान योगदान के लिए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। क्लब के सचिव सुनील अत्री ने सबका आभार माना। क्लब की लिटरेसी डायरेक्टर दिव्या डफरिया ने आज के इस आयोजन का महत्व सबके सामने रखा।

अतिथियों ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरी मंडल की प्रथम महिला रूबी मल्होत्रा, रोटरी पब्लिक इमेज चेयर घनश्याम सिंह, साक्षरता को-चेयर रेणु सिंह सहित अनेक रोटेरियन्स शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश खण्डेलवाल व पूजा अग्रवाल ने किया। शिक्षकों की तरफ़ से आभार भगवती प्रसाद पंडित एवं रोटरी क्लब की तरफ़ से अक्षत गुप्ता ने व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!