
बिजली उपभोक्ताओं को पैनल्टी नहीं लगेगी
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आन लाइन सेवाओं के अपडेशन, क्लाउड माइग्रेशन का कार्य किया जा रहा है। इस कारण 4, 5 अगस्त को बिल भुगतान की अंतिम तिथि वाले उपभोक्ताओं की भुगतान अंतिम तिथि 8 अगस्त और 6,7 अगस्त को भुगतान की अंतिम तिथि वाले उपभोक्ताओं के बिल भुगतान की अंतिम तिथि 11 अगस्त कर दी गई है। इस तरह किसी भी उपभोक्ताओं को इस तकनीकी कार्य, अपडेशन कार्य के चलते आर्थिक रूप से अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस जरूरी कार्य के लिए सहयोग करने की अनुरोध किया हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया हैं कि बिजली आपूर्ति में कही कोई समस्या , शिकायत की स्थिति नहीं है।