बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा। परोपकार भावना, मानवता का सार, जितना संभव हो सके,करो सदा उपकार

सेंधवा।
लायंस क्लब सेंधवा पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहते हुए दूसरों को भी सेवा कार्यो के लिए न केवल प्रेरित करता रहता है। इसी क्रम में गणतंत्र दिवस पर लायंस क्लब द्वारा नगर पालिका में कार्यरत अग्नि-शमन चालक आसिफ खान का सम्मान किया गया। बता दे चालक आसिफ खान ने कई बार बहादूरी के कार्य करते हुए अपनी ड्यूटी को बहुत ही साहस के साथ पूरा किया है। चालक खान ने वर्श 2018 में शहर के पुराना एबी रोड पर रूई की गठान से भरे ट्रक में आग लगने पर अपनी जान की परवाह किए जलते हुए ट्रक को ब्रेक पफेल होने के बाद भी समझदारी से ट्रक को चलाकर शहर के बाहर ले जाया गया था। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका था। वहीं अक्टूबर 2021 में शहर के पुराना एबी रोड सिनेमा चैराहा स्थित टायर की दुकान में भीषण आग लग गई थी। इस आग पर काबू पाने में चालक खान के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया था। जिसके चलते उनका जिला स्तर पर कलेक्टर व एसपी द्वारा सम्मानित किया गया था।

IMG 20230126 WA0054

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button