खरगोनविविध

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाऐं, पलायन मतदाता, बुलावा अभियान व खुले नलकूप हेतु हुई समीक्षा बैठक 

सत्याग्रह लाइव भीकनगांव-: जनपद पंचायत भीकनगांव क्षेत्रान्तर्गत् मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे सुगम पहुंच मार्ग, विद्युत, पेयजल, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनो के लिए व्हील चेयर व रेंप आदि सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय जनपद सभागृह में एसडीएम बीएस कलेश की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिव,ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से पंचायतों से पलायन मतदाताओं की जानकारी संकलित कर सूची जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। मतदाता जागरूक अभियान अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में पुनः घर-घर जाकर मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु पीले चावल रखने के निर्देश दिये गये। प्रदेश में खुले बोरवेलों में बच्चों के गिरने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायतों में खुले नलकूपों को ढक्कन लगाने एवं बगैर मुंढेर के कुओं को निर्धारित मापदंड के अनुसार सुरक्षित करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।  साथ ही निर्देश दिए गए कि बगैर केप के असुरक्षित नलकूप पाए जाने की सूचना पर संबंधित के साथ साथ ग्राम के सरपंच, सचिव, पटवारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में   सीईओ पूजा मालाकार सैनी, दादूराम यादव, खण्ड पंचायत अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, व आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

img 20240424 wa00272223404318414057543
img 20240424 wa00291578271689183903353

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button