
सेंधवा।
गुरूपूर्णिमा पर शहर से 7 किमी दूर जामली स्थित गायत्रीधाम और खडकिया स्थित पितांबराधाम, नारायणदास अस्पताल परिसर सहित जगह-जगह गुरू पूजन के कार्यक्रम हुए।
पितांबराधाम में आचार्य नगेंद्र शर्मा का श्रद्धालुओं ने पूजन कर आर्शिवाद लिया। इसके पूर्व मां बगलामुखी की आरती कर प्रसादी बांटी गई। बडी संख्या में श्रद्धालु जुटे। नारायणदास अस्पताल परिसर में श्रद्धालुओं ने संत श्रीनारायणदासजी महाराज के चित्र का पूजन कर आरती की।

