भोपालराजनीति

भोपाल; जीतू पटवारी बजट सत्र के लिए निलंबित, सदन में जमकर हंगामा, कांग्रेस का प्रदर्शन, कई इलाकों में फोर्स तैनात

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या और तानाशाही बताते हुए अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है

भोपाल डेस्क। जीतू पटवारी को बजट सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार नोकझोंक हुई. पटवारी को निलंबित किए जाने पर कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या और तानाशाही बताते हुए अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है। बता दे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नियम 264 के तहत बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया. इसके कारण विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच जमकर बहस हुई.
विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भारी हंगामे के बीच अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस पर संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि उन्होंने दूसरी बार सदन को गुमराह किया। हंगामे के चलते 3 बार कार्रवाई स्थगित हुई। अध्यक्ष के निर्देश पर पटवारी ने आरोपों के पक्ष में साक्ष्य पटल पर भी रखे, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें आधारहीन पाया। इसके बाद अध्यक्ष ने ध्वनिमत से पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव पारित कर दिया। इससे पहले अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पटवारी ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क उठे, लेकिन पटवारी नहीं रुके।

नेता प्रतिपक्ष व विधायकां नेे किया बचाव
कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, कुनाल चौधरी ने जीतू का बचाव देते हुए तर्क दिया कि उन्होंने उन बातों का जिक्र किया है, जो सरकार ने सदन में सवालों के जवाब में जानकारी दी है।

निलंबन सच का गला घोंटना है – कमलनाथ

विधायक जीतू पटवारी को निलंबित किए जाने के खिलाफ कांग्रेस श्ुाक्रवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। पूर्व सीएम कमलनाथ ने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सिर्फ एक विधायक के निलंबन की बात नहीं, बल्कि सच का गला घोंटना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी के सदस्य बनकर निलंबन का काम कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि गलती सरकार की है और माफी जीतू पटवारी से मांगने को कहा गया है,।

jp

इंदौर। कांग्रेस का प्रदर्शन, कई इलाकों में फोर्स तैनात-
पूरे सत्र के लिए निलंबित राऊ विधायक जीतू पटवारी को लेकर कांग्रेस शहर भर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते शहर के कई इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बिजलपुर, देवगुराड़िया सहित जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र में भारी गहमागहमी को देखते हुए अतिरिक्त बल लगाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!