
“
इंदौर ।/भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं युवा मोर्चा के नगर महामंत्री श्री धीरज ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज मल्हार मेगा मॉल एवं सी 21 स्थित थियेटर में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गयी।थियेटर की गोल्ड क्लास सहित सभी 5 ऑडिटोरियम बुक किए गए थे फिल्म देखने के लिए महिलाएं भगवा साफा, सैकड़ो हाथो में लाठी एवं तलवार आदि शस्त्र लेकर थिएटर पहुंचीं थिएटर में महिलाओं ने वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता युवा मोर्चा नगर महामंत्री श्री धीरज ठाकुर ,रितेश तिवारी,मीडिया प्रभारी,भाजपा, इंदौर समेत हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।