भव्य रथयात्रा के साथ खाटूश्याम मंदिर मालवीय नगर के वार्षिकोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

इंदौर । एबी रोड, मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर के 21 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज सुबह खाटू श्याम सेवक मंडल समिति के तत्वावधान में भव्य रथ यात्रा के साथ हुआ। रथ यात्रा मंदिर परिसर से नादिया नगर, अटल द्वार ,पाटनीपुरा, भमोरी होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। श्याम बाबा के रथ को श्रद्धालु हाथों से खींचते हुए चल रहे थे।
मंदिर समिति के प्रमुख रामकुमार अग्रवाल, ओम शर्मा, सुरेश रामपीपल्या एवं राजकुमार चितलांगिया ने बताया कि रथ यात्रा का शुभारंभ बाबा मदन लाल शर्मा के सानिध्य एवं नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के आतिथ्य में हुआ। रथ यात्रा में श्री श्याम प्रभु के साथ राम दरबार, शिव दरबार, निराले हनुमान , तेजाजी , शीतला माता एवं शनिदेव विभिन्न किस्म के सुगंधित फूलों से सजाया गया था । मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। विशाल यात्रा में इस बार श्याम रथ के साथ ही श्री राम दरबार व बाबा श्याम की लीले घोड़े पर सवार मूर्ति को भी सम्मलित किया गया था।
सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश एवं पुरुष श्याम ध्वजा लेकर चलें । भक्तगण बैंड-बाजे ढोल के साथ झूमते नाचते चलें। शहर की अनेकों भजन मंडलियां भजन कीर्तन करते हुए शमिल हुई। मार्ग में अनेक स्थानों पर मंच लगाकर श्याम बाबा के रथ पर पुष्प वर्षा की गई।
श्याम भक्तों को दर्शन देने के बाद श्याम बाबा का रथ पुनः मंदिर पहुंचा जहां हजारों श्याम भक्तों ने बाबा की महा आरती की ।
अब 17 को श्याम भजन संध्या – शनिवार 17 फरवरी को बर्फानी धाम पानी की टंकी के सामने ,एमआर 9 रोड पर सांय 6 बजे से मनोहरी भजन संध्या होगी, जिसमें बाबा की अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं सुगंधित द्रव्यों की बौछारों के बीच जयपुर के चैतन्य दाधीच, सूरजगढ़ के संजय सेन के साथ इंदौर के रवि शर्मा अपने भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे । इस दौरान खाटू श्यामजी का भव्य दरबार भी श्रृंगारित किया जाएगा और भक्तों को मोरछड़ी के चमत्कारों की अनुभूति भी होगी।आयोजन से जुड़े सुरेश राम पीपलिया ,वेदप्रकाश शर्मा, रामलाल जांगीड़ , दिनेश शर्मा, हेमंत पड़वा, जयप्रकाश इंदौरिया, अंकुर सुरेखा सहित सहयोगी बंधुओं के मार्गदर्शन में रथ यात्रा एवं भजन संध्या की जोरदार तैयारियां की गई है।