भगवान शिव और विष्णु की भक्ति का यह दुर्लभ अवसर हमें घर बैठे मिल रहा
प्राचीन हंसदास मठ पर 108 भागवत पारायण एवं भगवान रणछोड़ की साक्षी में विभिन्न अनुष्टान

इंदौर । श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर चल रहे 108 भागवत पारायण के अनुष्ठान में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु सुबह-शाम पूजन एवं आरती में भाग ले रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज ने आज आरती के बाद कहा कि श्रावण में भगवान शिव और विष्णु की भक्ति का यह दुर्लभ अवसर हमें घर बैठे मिल रहा है। श्रावण मास में की गई भक्ति का पुण्य फल अधिक और शीघ्र मिलता है।
मठ के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि गत 18 जुलाई से पुरुषोत्तम मास के शुभारंभ प्रसंग से ही यहां आचार्य पं. विवेककृष्ण शास्त्री एवं आचार्य पं. राजेश शास्त्री के निर्देशन में 108 विद्वानो द्वारा भागवत का पारायण किया जा रहा है। रामायण का पारायण भी नियमित रूप से जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु सुबह-शाम यहां आकर पारायण स्थल की परिक्रमा कर भागवत पूजन में भाग ले रहे हैं। आज मनोहर दास सोमानी, रानू मित्तल, वर्षा शर्मा, ज्योति शर्मा, हेमलता वैष्णव, सुधा शर्मा आदि ने भी पूजन एवं आरती में भाग लिया।