इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों द्वारा 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट :——-
इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल द्वारा सूर्योदय आश्रम पर विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। राष्ट्र संत स्व. भय्यू जी महाराज के जयंती पर बापट चौराहा स्थित सूर्योदय आश्रम पर धार्मिक आयोजनों के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों द्वारा 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 35 लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी गयी। इन सभी लोगों के ऑपरेशन की व्यवस्था सूर्योदय परिवार द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न जांचों के साथ मरीजों को निःशुल्क परामर्श भी दिया गया। इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल के मार्गदर्शन भी यह शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर के पश्चात डॉ आयुषी देशमुख वारकरी सम्प्रदाय के सेवाधारियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। भजन, सुंदरकांड, सम्मान समारोह एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के पश्चात वारकरी सम्प्रदाय के सेवाधारियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। भय्यूजी महाराज के जन्म दिवस पर डॉ आयुषी देशमुख द्वारा भक्तों को 111 फलदार पौधे वितरित किये गए। महाप्रसादी और सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ। भय्यू महाराज के जयंती पर डॉ आयुषी देशमुख ने कहा कि वो भय्यूजी महाराज के विचारों को अध्यात्म एवं समाज सेवा के माध्यम से आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी वर्गों, विशेषरूप से वंचितों, गरीबों के जीवन सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्रांति लाने के पथ पर वो सतत अग्रसर हैं।इंडेक्स हॅास्पिटल के दंत,हड्डी रोग,मस्तिष्क,नाक,कान,आंख,मेडिसिन विभाग के डॅाक्टर्स उपस्थित थे। इंडेक्स संजीवनी योजना की जानकारी भी शिविर में मरीजों को दी गई।




