विविध

बेटे की शादी से लौट रहे सराफा व्यापारी की कार ने पहले सफाईकर्मी दंपत्ति को कुचला, फिर गौवंश (सांड) को उड़ाया… दंपति ओर गौवंश की मौत…

भीकनगांव से दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव

भीकनगांव:- नगर में गांधी चौक पर सुबह-सुबह लगभग 6.15 बजे खंडवा की ओर से अपने बेटे के विवाह समारोह से लौट रहे नगर के सराफा व्यापारी सुबोध सोनी ने नगर परिषद भीकनगांव में सफाई कर्मचारी मुकेश गोहर व भारती गोहर को अपनी कार से टक्कर मार दी, दोनो पति-पत्नी नियमित साफ-सफाई हेतु चौराहे पर मौजुद थे…पति-पत्नी मुकेश गोहर (50) व भारती गोहर (45) की मौके पर ही मृत्यु हो गई… श्रीमती भारती गोहर नगर परिषद में स्थाई कर्मचारी हैं व उनके पति मुकेश गोहर विनियमित कर्मचारी हैं, दोनों ही सुबह से ड्यूटी पर कार्यरत थे…
सराफा व्यापारी सुबोध सोनी अपनी महिन्द्रा क्वांटो (MP10CA1418) स्वयं गाड़ी चला रहे थे, सफाई कर्मचारी दंपत्ति को टक्कर मारने के बाद सामने से निकल रहे गौवंश (सांड) को टक्कर मारी, जिससे कि सांड की भी मौके पर ही मौत हो गई…
दुर्घटना के समय लगभग 200 मीटर दुरी पर ही राम भक्तों की प्रभातफेरी थीं जो दुर्घटना स्थल पर पहुंचने ही वाली थी…

परिजनों का बुरा हाल

img 20231005 2302251994511781829605628

नगर परिषद भीकनगांव में दरोगा अंतिम रावत ने बताया कि परिषद के कर्मचारी मुकेश व भारती गोहर नियमित अपना कर्त्तव्य निभाते हुए ड्यूटी पर उपस्थित रहते थे…आज सुबह भी वे परिषद में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद बड़े चौराहे पर कार्य कर रहे थे कि अचानक घटना हो गई… मुकेश व भारती परिवार के मुखिया थे… परिवार में 2 बेटे व 1 बेटी है और 1 बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है…

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार रविन्द्र चौहान, नायब तहसीलदार, एसडीओपी राकेश आर्य, थाना प्रभारी मीना कर्णावत मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का निरीक्षण किया वहीं खरगोन सहित आसपास के थानों से पुलिस बल नगर में लगाया गया…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!