बड़वानीमुख्य खबरे

लूट के फरार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया

बडवानी
जिले की वरला पुलिस ने लूट मामले के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकडकर जेल भेजा। आरोपियों ने 6 जनवरी को लूट की वारदात की थी।
पुलिस ने बताया 6 जनवरी को फरियादी अपने 02 साथियों के साथ मोटर सायकल से बलवाड़ी होते हुए खरगोन जा रहा था। ग्राम बलवाडी में पान की दुकान के सामने फरियादी ने एक मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्तियो से खरगोन जाने का रास्ता पुछा और खरगोन के लिए रवाना हुए। रास्ते में जिन 03 व्यक्तियों से रास्ता पूछा वे अपनी मोटर साइकिल से फरियादी की मोटरसाइकिल के आगे पीछे मोटर साइकिल लाकर डेम पुलिया के पास सेंधवा रोड हिंगवा में अपनी मोटर सायकल के सामने अड़ाकर फरियादी व उसके साथियों से मारपीट की और उनके पर्स और बेग छीनने का प्रयास किया। साथ ही आरोपियों ने फरियादी की मोटर साइकिल छीनकर भाग गए। थोड़ी देर में सेंधवा की और से फोर व्हीलर आने के कारण लूट की वारदात में पकड़े जाने के डर के कारण लूटी हुई मोटर सायकल छोड़कर आरोपि मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महोदय पुनीत गेहलोद, अति. पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार के निर्देशानुसार एवंएसडीओपी कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में लूट की घटना को गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों की तलाश हेतु थाना वरला पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपियों के घटना के समय संबोधित मनोज, कुलदीप, बादल नाम के आधार पर मुखबिरों से जानकारी संग्रहित की गई तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल ग्राम बलवाड़ी के मनोज पिता जगन जाति बंजारा निवासी बलवाड़ी जो थाना क्षेत्र का अपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है को उक्त मोटर साइकिल अपने दो साथियों के साथ बलवाड़ी में चलाते हुए देखा गया है। गोपनीय जानकारी का संग्रह कर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर सोमवार शाम को दबिश देकर आरोपियों कुलदीप पिता रमेश पंवार जाति बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी स्कुल टांडा बलवाडी थाना वरला, 2. बादल पिता भजन जाधव जाति बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासी स्कुल टांडा बलवाडी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. एम. पी. 10 एन.ई. 4640 को आरोपीयों के कब्जे से जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया। पुलिस की कार्रवाई में थाना प्रभारी वरला कार्य निरी. दिनेशसिंह कुशवाह, कार्य उनि.आर.सी. चौहान, सउनि बलिराम पाटीदार, आर. राहुल, आर. नवीन, आर. अशोक की भूमिका सराहनीय रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button