
कपिल वर्मा बड़वाह। सुराणा नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र द्वारा केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल की प्रथम आरक्षित वाहिनी के बल सदस्यों के लिए रक्षा बन्धन कार्यक्रम सीआईएसएफ केम्पस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी बीके वीणा दीदी के अनिता दीदी द्वारा सभी बल सदस्यों व उनके परिजनों को राखी बांधकर मुख मीठा कराते हुए राखी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि क्या देश की रक्षा करने वाले जवानों को भी रक्षा की आवश्यकता हैं, हाँ वर्तमान समय आत्म रक्षा की आवश्यकता प्रत्येक मानव मात्र को हैं, क्योंकि राखी का तिलक हमे आत्मिक रूप में रहकर प्रत्येक प्राणी को आत्मभाव से देखने की प्रेरणा देता हैं, वही गठान हमे बुराइयों से दूर रहकर दृढ़ संकल्प से जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं और मिठाई हमे सदैव मीठे बोल, वरदानी, पवित्र बोल बोलने की प्रेरणा देती हैं और जो मानव इन अर्थो में स्थित होकर जीवन यापन करते हैं तो परिवार व समाज मे मूल्यों की स्थापना से शांति व खुशी आती हैं। फिर भाइयों द्वारा बहनों को खर्ची के रूप में उपहार या धन दिया जाता हैं जो हमे प्रेरणा देता हैं कि हम परमात्म रक्षा सूत्र को बांधकर सद्गुणों के सागर परमात्मा को अपनी कोई भी कमी कमजोरी दान में दे और उसके साथ किसी सद्गुण को धारण करने का संकल्प ले। इस अवसर पर वरिष्ठ कमांडेंट रंजीत कुमार सहनी, ओविंदर कुमार, रवि कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। वरिष्ठ कमांडेंट सहनी द्वारा भी शुभकामनाएं देते हुए दीदियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नितिन भाई साहब द्वारा किया गया।
