बड़वाह। फल, सब्जी दुकानदारों के लिए एसडीएम व नपाध्यक्ष ने किया मिडिल स्कूल व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर में नगर पालिका द्वारा जहा नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक ओर अतिक्रमण हटाओ मुहिम के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटाकर मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा हैं।
वहीं नगर के एमजी रोड़, सुभाष मार्केट, महेश्वर रोड़ आदि जगहों पर लगने वाले सब्जी एवं फल ठेले वालो के लिए एक स्थाई स्थान की तलाश जारी हैं। जिससे इन स्थानों से आम नागरिकों को राहत मिल सके। वहीं एक ही स्थान पर सभी को व्यापार करने के लिए स्थाई हो सके।
इसी को लेकर मंगलवार शाम को एसडीएम सत्यनारण दर्रे, तहसीलदार शिवराम कनासे, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीएमओ कुलदीप किशुंक ने संभावित स्थान मिडिल स्कूल व पशु चिकित्सालय प्रागंण की जमीन का अवलोकन किया।
नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका ने शासन से कुल पांच भूमियों का आवंटन मांगा हैं, जिसमें से दो भूमि मिल चुकी हैं। लेकिन सब्जी मंडी एवं हॉकर झोन हेतु मिडिल स्कूल सहित तीन भूमियों का आवंटन बाकी हैं। पिछले दिनों नवागत कलेक्टर के साथ हुई सकारात्मक बैठक के बाद उनके निर्देश पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने मिडिल स्कूल एवं पशु चिकित्सालय की जमीन का अवलोकन किया।
आपके सुझाव जाने के बाद यह भूमि आवंटन की प्रकिया जल्दी मूल रूप ले लेंगे। लेकिन हमारा निवेदन सब्जी विक्रेताओं से है कि उनके एक ही परिवार के कई लोगों ने अलग अलग स्थान पर ठेले या दुकान लगा रखी हैं।जिससे समस्या ओर बढ़ गई हैं। हम यहां पर एक परिवार को एक ही जगह आवंटन कर व्यापार करने का अवसर देंगे।
जिससे सभी को स्थाई जगह भी मिल सके। व इस जगह पर लाइट, पानी आदि की आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, पार्षद अनिल कानूनगो आदि मौजूद रहे।