.
बड़वानीविविध

बड़वानी पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध हथियारों और चोरी की 4 बाइक सहित पकडा, देखे वीडियों

.

बड़वानी से विजय निकुम की रिपोर्ट।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में कोतवाली थाना बड़वानी टीआई विकास कपीश ने थाना क्षेत्र के पाल्या, कटोरा के दो युवकों को पकड़कर उनसे 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और चोरी की 4 मोटरसाइकल जब्त कर कार्यवाही की है। दरअसल जिले में आए दिन हो रही मोटरसाइकल चोरी पर एसपी दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पतारसी करने के निर्देश दिए गए थे।

IMG 20230304 WA0027 e1677929836416

जिस पर टीआई विकास कपीश और पुलिस टीम ने मुखबिर से दो युवकों के देसी कट्टा बेचने के लिए घूमने की खबर पर स्थानीय चंचल चौराहे से पकडा। पकडे गए आरोपियों में पाल्या निवासी अरविंद सोलंकी और कटोरा निवासी विकास मंडलोई को पकड़ उसके पास से 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और चोरी की 4 मोटरसाइकल जब्त कर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

वीडियों देखे, क्या कह रहे है कोतवाली टीआई विकास कपीश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!