विविध

बड़वानी। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास में टीम शिवकुंज ने किया श्रमदान

बड़वानी। हर बच्चे का होगा शैक्षणिक विकास जब समाज भी देगा अपना साथ कुछ इस तरह के भाव लेकर शिवकुंज योगा ग्रुप के द्वारा जुलाई माह में प्रारंभ हो रहे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सी डब्लू एस एन छात्रावास पहुंच कर बच्चों के लिए खेल परिसर एवं गार्डन को संवारने का कार्य प्रारंभ किया।

गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के द्वारा कुछ माह पूर्व ही विशेष बच्चों के लिए अनुकूल एवं बाधा रहित छात्रावास उपलब्ध कराने के लिए जन सहयोग से छात्रावास का कायाकल्प करवाया है। कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग की पहल पर ही विशेष बच्चों को सामाजिक भागीदारी के तहत समाज के अन्य लोगों को भी सेवा कार्यों से जोड़ने की पहल की गई। जिसमें उन्होंने बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, डांस अथवा अध्ययन के किसी भी विषय में दक्ष बनाने के लिए आगे आकर प्रिय मित्र बनने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी कड़ी में शिवकुंज योगा ग्रुप के सदस्यों के द्वारा कुंडिया बसाहट स्थित छात्रावास पहुंचकर परिसर से खरपतवार की सफाई करने के साथ-साथ बीस फलदार पौधे भी लगाए। शिवकुंज योगा ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य श्री लव कुमरावत एवं श्री दलजीत सिंह बंटी सरदार ने कहा हम समय-समय पर छात्रावास में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे । श्रमदान में शिवकुंज योगा ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!