विविध

फतेहपुरिया समाज के अन्नकूट एवं मिलन महोत्सव में सेवाभावी बंधुओं का सम्मान

इंदौर । फतेहपुरिया समाज का वार्षिक अन्नकूट एवं नववर्ष मिलन महोत्सव रविवार को मल्हारगंज थाने के पास स्थित फतेहपुरिया समाज भवन पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री हुकमचंद सांवला एवं समाजसेवी पवन–श्रीमती निधि सिंघानिया के आतिथ्य में सौल्लास संपन्न हुआ। इस दौरान समाज के अध्यक्ष कैलाश बिदासरिया, मंत्री धीरज गर्ग एवं प्रमुख संयोजक देवकीनंदन सिंघानिया, और हुकमचंद अग्रवाल ने समाज के वरिष्ठ सेवाभावी बंधुओं मदनलाल गिरधारीलाल अग्रवाल भूत, हरिनारायण लच्छीराम भगेरिया, सत्यनारायण जगन्नाथ चौधरी, शंकरलाल श्रीलाल अग्रवाल एवं गोपालजी दामोदरजी लोहिया का शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान भी किया। सभी समाजबंधुओं ने आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीनाथजी को 56 भोग लगाने के बाद महाआरती में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं ने जूठन नहीं छोड़ने तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, कमलेश खंडेलवाल, अशोक चौहान सहित अनेक समाजसेवी बंधु भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button