
इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (यूजी) की छात्रा तथा प्रेस्टीज समर्पण क्लब की प्रभारी आयुषी पत्रिकर को शहर के गरीब एवं वंचित लोगों को भूख एवं कुपोषण से बचाने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए एक गौर सामाजिक संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया है। आयुषी अपने छात्र स्वयंसेवकों के साथ मिलकर इंदौर में भूख और कुपोषण को हराने के उद्देश्य से शहर के वंचित लोगों को भोजन वितरित करती है।
पीआईएमआर यूजी कैंपस के निदेशक कर्नल डॉ. सुब्रमण्यम रमन अय्यर तथा संस्थान के प्रोफेसर (डॉ.) नितिन गिरधरवाल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में, प्रेस्टीज समर्पण क्लब स्वच्छ इंदौर, शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, भूखे लोगों के बीच भोजन वितरण, गरीब छात्राओं को शिक्षित करने के साथ अन्य सामाजिक मुद्दों पर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ देवेश जैन, वाइस चेयरमैन डिपिन जैन ने प्रेस्टीज समर्पण क्लब के माध्यम से विभिन्न सामाजिक पहलों को सफलतापूर्वक करने के लिए आयुषी और अन्य छात्र स्वयंसेवकों को बधाई दी है।