
सेंधवा; शहर में 10 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले को दो दिन बढ़ाकर भोंगर्या हाट तक करने की मांग झूले वालों के द्वारा की गई है। इस पर नपा द्वारा जल्द निर्णय लिया जाएगा। बता दे नगर पालिका परिषद ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 दिनी मेले का आयोजन किया है। लोगों में मेले को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें रात 8 बजे से 10 बजे तक भीड़ लग रही है। महिलाएं और बच्चे विभीन्न झूलों का आनंद ले रहे हैं। मेले में झूले लगने से पहले इनकी फिटनेस टेस्ट को नपा अध्यक्ष बसंतीबाई यादव और सीएमओ मधु चौधरी ने अनिवार्य कराकर अधिकारियों के हस्ताक्षरयुक्त पत्रक लेकर इसकी अनुमति प्रदान की गई थी। मेले में चायनिज, साउथ इंडियन व्यंजन सहित भेल के अलावा कुल्फी, गन्ने का रस का लुत्फ भी ले रहे हैं। मेले की अनुमति 7 मार्च तक है। आदिवासी समाज का भोंगर्या हाट शहर में 9 मार्च को लगेगा। झूले वाले मेले को भोंगर्या तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।