मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; धनोरा में उत्साह से निकला शिवडोला

सेंधवा। धनोरा गांव में श्रावण माह के अवसर पर रविवार को शिव डोला उत्साह से निकला। हनुमान मंदिर से शाम को भगवान धनेश्वर महादेव शाही ठाट बाट के साथ शिवडोले में नगर भ्रमण पर निकले। सकल हिंदू समाज धनोरा ने शिव डोले का आयोजन किया। शिवडोला श्रीराम चौक, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, जीण माता मंदिर, भवानी चौक, नाले पार, क्रांति चौक, गायत्री मंदिर, चाचरिया रोड से होकर पिछली गली से वापस हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। शिवडोले में श्रद्धालु नाचते चल रहे थे। जगह जगह डोले का स्वागत हुआ। पुलिस व प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाई गई।

IMG 20240818 193939


बता दे श्रावण माह में प्रतिदिन भगवान धनेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन के साथ अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया गया। रजत व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण माह में प्रतिदिन शाम को धनेश्वर का महादेव का अभिषेक कर अलग स्वरूप में श्रृंगार किया गया। श्रावण माह को समाप्ति पर शिवडोले के रूप में धनेश्वर महादेव को नगर भ्रमण कराया गया

WhatsApp Image 2024 08 18 at 20.12.51 f98f2b60
WhatsApp Image 2024 08 18 at 20.12.05 330efab9

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!