
ग्राम रेलवा बुजुर्ग में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर जुलवानिया थाना पुलिस और खनिज विभाग बड़वानी की टीम ने संयुक्त दबिश दी। रात में की गई इस कार्रवाई के दौरान एक JCB मशीन और 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रेत परिवहन में संलिप्त पाई गईं। सभी वाहनों को तत्काल जप्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया।
जप्त वाहन:
1. JCB क्रमांक MP39H3702 – चालक: सुखराम पिता प्रकाश (कुंडिया)
2. ट्रैक्टर (इंजन नं. NPA2JFE0166) – चालक: दिनेश पिता दशरथ (रेलवा खुर्द)
3. MP46AA2735 – चालक: कमल पिता सुरपाल (खारीपूरा)
4. MP46A7655 – चालक: मोहन सोलंकी पिता मदन (घोलानिया)
5. इंजन नं. NNM2GMJ0008 – चालक: रविन्द्र पिता मन्नालाल भाबर (खारी)
6. इंजन नं. PY3029D740304 – चालक: बंशीलाल पिता फतिया मुजाल्दे (खारीपूरा)
खनिज विभाग ने सभी वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।