
एक-पेड़-मां-के-नाम अभियान के तहत तलुन खुर्द मे रोपे गये पौधे ,सुरक्षा का लिया संकल्प ,साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
बड़वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत पोधारोपण किया जा रहा हैं। वहीं सोमवार को बड़वानी जिले के तलुन खुर्द में लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने छायादार फलदार पौधो का रोपण करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुभारंभ किए गए इस अभियान को हम सभी मिलकर आगे बढ़ाते हुए प्रकृति के प्रति स्नेह, सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले। हम सभी को ज्ञात है जैसे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने का आह्वान किया है, क्योंकि पेड़ मां के समान होते है। मां से सभी का लगाव होता है, इसलिए जब हम मां के नाम पौधा लगाएंगे तो सुरक्षा भी करेंगे और पेड़ों में देवताओं का वास होता है। पेड़ हमे फल देने के साथ साथ अपनी शीतल छाया भी प्रदान करता है।

वही ग्राम तलुन खुर्द में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सांसद गजेंद्र पटेल के साथ ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। उक्त कार्यक्रम में, राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल, भूपेंद्र जाट सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।

