बड़वानीमुख्य खबरेस्वास्थ्य-चिकित्सा

पानसेमल में आयोजित हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर, 4 हजार से अधिक लोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों ने की जांच

पानसेमल-बड़़वानी। रमन बोरखड़े। संभागायुक्त श्री दीपकसिंह के निर्देशन एवं कलेक्टर सुश्री काजल जावला के मार्गदर्शन में रविवार को पानसेमल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोग, अडियोमेट्री, नेत्र रोग, कुष्ठ रोग, चर्म रोग, ह्रदय रोग सहित अन्य रोगों के संबंध में आवश्यक जांच शिविर में उपस्थित विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की गई।

4118 लोगो ने कराया अपना पंजीयन

पानसेमल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 4118 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से जांच एवं उपचार करवाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में आरबीएसके के अंतर्गत 35, हृदय रोग के 41, कुपोषण के 6, कैंसर रोग के 9, स्त्री रोग के 566, डायबिटिज के 76, सिकलसेल के 32, थेलेसिमिया के 1 तथा अन्य बीमारियों के 3304 व्यक्तियों के द्वारा शिविर में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार करवाया गया।

10

विधायक ने करवाया अपना शुगर एवं बीपी का परीक्षण

पानसेमल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे एवं प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने किया। इस दौरान विधायक श्री बरडे ने अपना शुगर एवं ब्लड प्रेशर का परीक्षण करवाया। इस दौरान उन्होने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होती है, इसलिए हम सभी को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहना चाहिए।

यह थे उपस्थित

शिविर में पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीला विनोद वसावे, प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था।

7

आयुष विभाग ने किया निःशुल्क दवाई का वितरण

संभागीय आयुष अधिकारी डॉ मीना भायल एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ निलेश मोरे ने बताया कि संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर के नोडल अधिकारी डॉ विजय गोरे एवं डॉ थानसिंह मेहता एवं इंदौर आयुर्वेद कॉलेज के विशेषज्ञ डॉ धर्मेन्द्र शर्मा डॉ वी के अरोरा बड़वानी आयुष विभाग के डॉ सरिता गोरे , डॉ बाली चौहान, डॉ चंचला चौहान, डॉ मनीषा सोलंकी, डॉ पुष्पेंद्र मुजाल्दे, डॉ बासीराम सेनानी, डॉ यशवंत मालवीय, डॉ अमीन भुट्टो, डॉ नितिन कुशवाह, डॉ सुमित्रा भुगवाड़े, डॉ दिशा उदेनिया, एवं जगदीश खन्ना, नासिर खान, सुरपाल नरगावे, दिलीप सोनी, अंतर सिंह नरगावे गणपत रावत उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा सहभागिता देते हुए आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों का निःशुल्क वितरण का कार्य किया। आयुर्वेद के 394 रोगी एवं होम्योपैथी के 37 रोगी को लाभान्वित किया गया। डॉ सरिता गोरे द्वारा गर्भ संस्कार की जानकारी दी गई। डॉ बाली चौहान द्वारा स्वर्णप्राशन की जानकारी दी गई।

11

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button