
इंदौर। व्यक्ति के जीवन में पुरस्कार और अच्छा कार्य करने, सतत आगे बढ़ने और लक्ष्यापूर्ति की प्रेरणा देते हैं। जिन्हें पुरस्कार मिला उन्हें बधाई और जिन्हें नहीं मिला, उन्हें आगामी वर्ष पुरस्कार की सूची में नामांकित होने की अग्रिम शुभकामनाएं। उक्ताशय के विचार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने व्यक्त किए। वे पोलोग्राउंड में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 125 से ज्यादा कार्मिकों को रजत पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक श्री सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता, वरिष्ठ अधिकारी सर्वश्री एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, नरेंद्र बिवालकर, रवि मिश्रा, एसआर सेमिल, आरके आर्या, गिरीश व्यास आदि मौजूद थे। इस अवसर पर पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय परिसर में जिम एवं बगीचे का भी शुभारंभ किया गया।