इंदौरधर्म-ज्योतिष

दादू महाराज संस्थान द्वारा गर्मी में पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे निशुल्क वितरण

पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करने के लिए भी शपथ

इंदौर।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था जीवन प्रवाह एवं राष्ट्र संत दादू महाराज संस्थान द्वारा गर्मी में पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे निशुल्क वितरण किए गए, संस्था जीवन प्रवाह के सचिव प्रकाश सोनी ने बताया कि महा वरुणी योग, एवं शनि प्रदोष के दुर्लभ संयोग पर उषा नगर एक्स. स्थित गजासीन शनि धाम पर 251 सकोरे का वितरण किया गया ।
शनि प्रदोष के अवसर पर गजासीन शनि देव का पूजन, जाप, अभिषेक कर विशेष श्रृंगार भी किया गया । विशेष आरती भी की गईं ।

महामंडलेश्वर दादू महाराज द्वारा उपस्थित भक्तों को गर्मी में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करने के लिए भी शपथ दिलवाई गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज सेवी प्रताप तोलानी ,जयंत करंदीकर,आशीष साहू, संजय अग्रवाल,ज्योति चौथवानी, पार्षद हरप्रीत कौर लूथरा उपस्थित रहे ।संचालन विजय अंबेकर ने किया, संस्था की जानकारी प्रकाश सोनी ने दी।

Show More

Related Articles

Back to top button