मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। एसोसिएट ऑफ इंडस्ट्रीज 150 बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर दिए

सेंधवा। एसोसिएट ऑफ इंडस्ट्रीज ग्राम सेमलिया के मेंबरों द्वारा बुधवार को शासकीय स्कूल ग्राम गोई में संक्रांति के पावन पर्व पर स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया। यहां पर ठंड को देखते हुए स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को स्वेटर की बहुत जरूरत थी। जिसके बाद सभी मेंबर्स के द्वारा वहां पहुंचकर बच्चों को स्वेटर पहनाए गए और स्वेटर वितरित किए गए। लगभग 100 के करीब बच्चों को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात ग्राम सेमलिया की शासकीय स्कूल में भी बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए। वहां पर भी लगभग 50 बच्चे थे, जिन्हें स्वेटर वितरित किए गए। एसोसिएट ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश बागरेचा ने बताया कि संक्रांति पर दान का बहुत महत्व होता है और दान किसी को दिया जाए तो इससे अच्छी बात नहीं हो सकती। इसी उपलक्ष्य में जब ग्राम गोई के बच्चों को देखा कि उनके पास ठंड में पहनने को स्वेटर नहीं थे, तो सभी मेंबर्स ने निर्णय लिया कि वहां पर बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे। जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक गिरवर दयाल शर्मा सचिव हरपाल सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष निलेश तायल, सहसचिव मयूर गर्ग, अंकित गोयल, मुकेश शेखावत, कमलाकर सोनी, स्कूल की प्रधान अध्यापिका निर्मला वर्मा, अध्यापिकाएं, सरपंच रवि व ग्राम गोई वासी व पालकगण उपस्थित थे।
e208bec4 ad09 4f64 95ea 6c5278694215

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button