बड़वानीमुख्य खबरेविविध

निवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 700 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

बड़वानी में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी मात्रा में गांजा जब्त

बड़वानी; रमन बोरखड़े।  जिले के निवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत की गई, जो मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाया जा रहा है।

जिले में अवैध नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए निवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के नेतृत्व में चल रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत निवाली थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10,500 आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुमडिया रोड स्थित सातमात्रा पुलिया के पास एक व्यक्ति गांजा पुड़िया बनाकर अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी के नेतृत्व में त्वरित पुलिस कार्रवाई की गई।

3e35d380 5871 4ea1 9c81 c5c0d30c65a8

टीम ने मौके पर घेराबंदी कर राजाराम पिता रतन बर्डे (उम्र 53 वर्ष), निवासी सातमात्रा फल्या, थाना निवाली को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 164/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विस्तृत विवेचना जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा, कमलेश कुशवाह, लक्ष्मीकांत मीणा, प्रधान आरक्षक कमल डावर (प्रआर. 314), सुनिल महाजन (प्रआर. 58), आरक्षक सुमेरसिंह जामोद (आर. 616), रवि जाधव (आर. 269), मुकेश डुडवे (आर. 587) तथा राजेश मण्डलोई (आर. 283) की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!