
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार रात मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो जाने से कई वाहन चपेट में आ गए। एक स्कूटी सवार महिला घायल हुई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
रात के सन्नाटे में मचा हड़कंप
लोहा मंडी ब्रिज पर मिनी ट्रक के ब्रेक फेल होने से अफरा-तफरी मच गई। बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी। इस दौरान स्कूटी चला रही शर्मिला पति इस्लाम पटेल, निवासी भीमा नगर, घायल हो गई।
लोडिंग वाहन से टकराकर थमा ट्रक
तेज रफ्तार मिनी ट्रक अंततः एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद रुक गया। पुलिस जांच में पाया गया कि ड्राइवर नशे में नहीं था। ट्रक को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



