सेंधवाधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे

सेंधवा: पर्युषण पर्व के अंतिम दिन धार्मिक उल्लास, गुरुवार को सामूहिक क्षमापना और सम्मान समारोह

समाजजनों ने सामूहिक प्रतिक्रमण कर जीवों से क्षमा मांगी, तपस्वियों और प्रतियोगिता विजेताओं का सम्मान, जागरण व आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ सेंधवा में बुधवार को पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का अंतिम दिन धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से लेकर देर रात तक धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित हुई, जिसमें समाजजनों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना और प्रतिक्रमण कर क्षमायाचना की। गुरुवार को सामूहिक क्षमापना और सम्मान समारोह सहित कई विशेष कार्यक्रम होंगे।

सुबह से धार्मिक अनुष्ठान

बुधवार को प्रातः 7:30 बजे भक्तांबर पाठ, पक्षाल और पूजा का आयोजन हुआ। इसके बाद पांच ज्ञान की पूजा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राशि किन्शुक लालका परिवार ने पवित्र जैन ग्रंथ बारसासूत्र आराधना बहनों को अध्ययन हेतु अर्पित किया। सुबह 11 बजे बारसासूत्र का वरघोड़ा निकाला गया, जो जैन मंदिर तक पहुंचकर चौत्य वंदन के साथ सम्पन्न हुआ।

सामूहिक प्रतिक्रमण और प्रभु भक्ति

शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक सभी समाजजनों ने सामूहिक प्रतिक्रमण किया। इस दौरान प्रत्येक सदस्य ने सालभर में हुई गलतियों के लिए सभी जीवों से क्षमा मांगी। इसके पश्चात रात 8 बजे प्रभु भक्ति के साथ भगवान आदिनाथ, सुमतिनाथ और शांतिनाथ की सुंदर अंगरचना के दर्शन कर वंदन किए गए।

गुरुवार के कार्यक्रम

मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने बताया कि गुरुवार सुबह 7 बजे चिमनभाई दामजीभाई मोमया परिवार द्वारा मंदिर के पट खोले जाएंगे। सुबह 10 बजे जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी के पारने का वरघोड़ा निकलेगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगा। सुबह 11 बजे सामूहिक क्षमापना और सम्मान समारोह आयोजित होगा।

उपवासियों और विजेताओं का सम्मान

गर्म जल पर आधारित उपवास करने वाले नीताबेन खोना (30 दिन), करण शाह (16 दिन), परेश सेठिया (9 दिन), चंदाबेन बागरेचा (8 दिन), संतोष जैन (8 दिन), दर्शना शाह (8 दिन), प्रिंस नागड़ा (8 दिन), सिद्धि जैन (8 दिन), मित जैन (8 दिन), दक्ष शाह (8 दिन), भावार्थ शाह (8 दिन), रोशनी मोमाया (8 दिन) का सम्मान शाल, श्रीफल, नारियल और माला पहनाकर किया जाएगा।

प्रेरणा बहु मंडल द्वारा आयोजित जैन स्तवन प्रतियोगिता में 7 से 11 वर्ष वर्ग में अयाना खोना प्रथम, 12 से 15 वर्ष वर्ग में सुहाना मोमाया प्रथम, 16 से ऊपर की बहु-बेटी वर्ग में सिद्धि गोसर प्रथम रहीं। बड़ी महिलाओं में प्रीति गोसर प्रथम और शोभना लालका द्वितीय रहीं। पुरुष वर्ग में जीतू भाई प्रथम तथा संयुक्त रूप से सुरेश बागरेचा और गिरीश नागड़ा द्वितीय रहे। इन सभी का सम्मान भी आराधना भवन में होगा।

संचालन और आगामी आयोजन

कार्यक्रम का संचालन सेजल मोमाया ने किया। गुरुवार दोपहर का भोजन जितेंद्र शाह की ओर से रखा जाएगा। शाम 7 बजे अभय जैन कुमारपाल राजा बनकर 108 दीपकों की आरती से भगवान आदिनाथ, सुमतिनाथ और शांतिनाथ की आरती करेंगे। रात 8 बजे से भगवान महावीर स्वामी के पारने का जागरण आराधना भवन में होगा।

इस अवसर पर श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ के अध्यक्ष गिरीश लालका, सचिव रोहित मोमाया, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, सह-सचिव गौतम गोसर, संरक्षक दीपक लालका, अंबालाल शाह, लहरचंद मोमाया, गुलाब खोना, विजय जैन, किंशुक लालका, गिरीश नागड़ा, परेश सेठिया, सुरेश बागरेचा, दीपक जैन, अभय जैन, चंद्रकुमार बागरेचा, भरत जैन, प्रेम नागड़ा, पवन शाह, खुश शाह, पंकज शाह सहित आदिनाथ महिला मंडल और प्रेरणा बहु मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!