धमाकेदार आतिशबाजी के साथ ypl युवा प्रीमियर लीग का समापन
गोयल नगर की टीम ने ने जीती वाय. पी.ल 2023 की ट्रॉफी

भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा अगले वर्ष मैं भी बनूंगा आयोजन का हिस्सा
श्रमण संस्कृति की रक्षा के संकल्प का उद्देश्य को लेकर जैन समाज के युवाओं का लगा महाकुंभ
उपविजेता रही माणक चौक मंदिर की टीम
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट: —–
इंदौर।दिगंबर जैन समाज के युवाओं को संगठित करने व तीर्थ रक्षा के संकल्प को लेकर दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद *युवा प्रकोष्ठ द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ का का आयोजन हार्बर टर्फ भवरकुआ पर आयोजित किया गया। आयोजन के प्रमुख जैन समाज सामाजिक संसद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष *महावीर जैन* ने विस्तार से बताया की शहर के प्रसिद्ध हार्बर टर्फ भवरकुआ पर तीन दिवसीय निःशुल्क टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा समाज स्तर पर पहली बार आयोजित की स्पर्धा के दौरान प्रथम दिन 17 मैच कराए गए दूसरे दिन भी 12 मैच देर रात तक करवाये गए तीसरा दिन सेमीफाइल व फाइनल मुकाबला के साथ तीन मैत्री मैच जिसमें मीडिया वर्सेस प्रशासन, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के साथ दिगंबर जैन महासमिति एवं दिगंबर जैन सामाजिक संसद महिला प्रकोष्ठ के साथ पुलक जागृति महिला मंच के बहुत ही रोमांचक मैच कराए गए जिनालय स्तर पर युवाओं को संगठित करने के उद्देश्य से मंदिर क्षेत्रो से जुड़ी सभी 32 टीमें भाग लिया संपूर्ण इंदौर जैन समाज में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया मोयरा सरिया के डायरेक्टर श्री संदीप जैन ने आयोजन की शानदार सफलता को देखते हुए यह कहा कि हर वर्ष आयोजन को मोयरा ग्रुप का सहयोग मिलता रहेगा
निशुल्क रखा गया प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिए गए साथ ही पराजित टीम के सभी खिलाड़ियों को भी पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया आयोजन के मार्गदर्शन नकुल पाटोदी ने बताया कि यह आयोजन खेल से धर्म को जोड़ने का महाकुंभ है। इस आयोजन के माध्यम से इंदौर के युवाओं को जैन समाज की संस्कृति और सभ्यता से चिर परिचित कराया गया और पृथ्वी की रक्षा का संकल्प भी दिलाया गया प्रभारी गौरव पटौदी ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट प्रदान की गयी सभी खिलाड़ियों के लिए तीनो दिन उत्तम स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
मेन ऑफ द सीरीज बॉलिंग, बैटिंग का नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा विजेता टीम व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान की गयी साथ ही सभी खिलाड़ी जो प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे सभी को निश्चित पुरस्कार दिया गया आयोजन के समापन के अवसर पर विशेष रूप से महापौर पुष्यमित्र जी भार्गव भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज आवेश खान ,क्षेत्र क्रमांक 4 के विधायक पूर्व महापौर मालिनी गौड़, आइडिया के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला , प्रमुख रूप से उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत अनामिका बाकलीवाल रितेश टोंग्या, राजेश जैन,जितेंद्र पोरवाल, विशाल काला ,मनोज बाकलीवाल, चिराग गोधा ,अतिशय जैन, राहुल झांझरी, अभय जैन, विपेश जैन ,गौरव पंड्या, अभिषेक जैन, गगन सांखला,अजित जैन, सावन जैन ,अनिल जैन ,राजेश गोधा ने किया आयोजन का सीधा प्रसारण फेसबुक ,यूट्यूब एवं चंदाप्रभु चैनल के माध्यम से पूरे देश में दिखाया गया । पारदर्शिता व निष्पक्ष निर्णय हेतु दो एम्पायर,स्कोरर व कॉमेंटेटर आकाश धौलपुरे का विशेष सम्मान किया गया धार्मिक एवं पारमार्थिक क्षेत्र में श्रेष्ठतम कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान भी फाइनल मैच संध्या पर किया गया साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए
कार्यक्रम का संचालन महावीर जैन ने किया आभार चिंतन जैन ने माना