इंदौर, । देवी अहिल्या बाई के 228वें पुण्य स्मरण अवसर पर देवी अहिल्या उत्सव समिति ने शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बाल निकेतन संघ विद्यालय के विद्यार्थियों ने “देश भक्ति समूह गीत प्रतियोगिता” में शहर के 22 स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वहीँ चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर बाल निकेतन संघ की सचिव डॉ. नीलिमा अदमने ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा “हमें ख़ुशी है कि देवी अहिल्या बाई के 228वें पुण्य स्मरण पर हुई प्रतियोगिताओं में हमारे स्कूल के बच्चों को ये पहला और दूसरा स्थान मिला है, हम बाल निकेतन में न केवल शैक्षणिक बल्कि बच्चों के चहुंमुखी विकास पर ध्यान देते हैं। यह न केवल बाल निकेतन बल्कि सभी शिक्षकों, बच्चों और उनके माता पिता के लिए भी गौरव का क्षण है।”
रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित हुए देवी अहिल्या बाई होलकर पुण्य स्मरण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, बीजेपी नेता सुधीर देडगे, जवाहर मंगवानी, सामाजिक कार्यकर्ता माला सिंह ठाकुर, समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अहिल्या उत्सव समिति से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।