विविध

होली खेलने के पहले लोगों ने किया रक्तदान दि सियागंज होलसेल किराना ब्रोकर्स एसोसिएशन होली पर लगाएगा रक्तदान शिविर

 सेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए होली के पावन पर्व रक्तदान

होली खेलने के पहले लोगों ने किया रक्तदान
दि सियागंज होलसेल किराना ब्रोकर्स एसोसिएशन होली पर लगाएगा रक्तदान शिविर

InShot 20250313 152033225

इंदौर।  सेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए होली के पावन पर्व पर एम वाय अस्पताल के जरूरतमंद रोगियों एवं थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों हेतु  दि सियागंज होलसेल किराना ब्रोकर्स एसोसिएशन द्वारा हमारे दिवंगत उपाध्यक्ष पंकज गादियाकी स्मृति में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष मनीष बिसानी एवं यशपाल कुंदवानी ने बताया कि आयोजन का यह 8 वां वर्ष है और प्रतिवर्ष 101 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया। एसोसियोन ने  इस वर्ष इस आयोजन में अभिषेक मेड़तवाल, मनोज परमार एवं  सन्नी लालवानी को संयोजक बनाए गए थे।
संस्था द्वारा रक्तदान करने वाले साथियों एवं संस्था सदस्यों को होली पर्व पर शानदार गुलाल गिफ्ट बाक्स का भी वितरण किए गए।
रक्त दाताओं को गुलाल का गिफ्ट बाक्स एवं प्रमाण पत्र एसोसिएशन के पदाधिकारी ने वितरित किए।

Show More

Related Articles

Back to top button