बड़वानीमुख्य खबरे

भाजपा ने खरगोन सीट से फिर गजेंद्रसिंह पटेल पर जताया भरोसा, सेंधवा- बडवानी में आतिशबाजी

बडवानी से रमन बोरखडे।
भाजपा ने आचार संहिता लगने के पूर्व ही शनिवार को अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए है। 5 सीटों पर नाम बाकी है। पहली सूची में खरगोन-बड़वानी लोकसभा के लिए वर्तमान सांसद गजेंद्रसिंह पटेल पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है। गजेंद्रसिंह पटेल का टिकट तय होते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। सेंधवा में छोटू चैधरी व उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बाटी। बडवानी में भी रणजीत चैक पर पटेल समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाई बाटी।
बता दें कि 2008 में धार जिले से अलग होकर बड़वानी-खरगोन लोकसभा सीट का परिसीमन हुआ था। तब से लेकर अब तक तीन लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हर बार नया चेहरा मैदान में उतारा है और तीनों बार ही जीत दर्ज की है।

इस बार पार्टी ने वर्तमान सांसद को मौका देकर एक बार फिर सबको चैंका दिया। टिकट की दौड़ में बड़वानी व खरगोन जिले के कई नाम बीते माहों से चर्चा में बने हुए थे।

IMG 20240302 200603 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!