बड़वानी; ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में की जाये पेयजल की व्यवस्था-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी वर्तमान समय में जिले में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, अतः गर्मी के मद्देनजर नगरीय क्षेत्रों एवं बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पीने हेतु प्याऊ लगाये जाये, जिससे कि राहगीरों को पीने का पानी आसानी से मिल सके। साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रोें में पेयजल की परेशानी नही हो, इसके लिए भी सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ पेयजल की सम्पूर्ण व्यवस्था करेंगे। ग्रामों में आवागमन वाली जगहों पर पेयजल समस्या हेतु शिकायत निवारण का नंबर लिखवाया जाये, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणजन नंबर पर फोन करके समस्या का निवारण हो सके।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय, बड़वानी के सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया किः-
– जिले में कही पर भी बोरवेल, पुराने कुएं, बावड़ी जिन पर मेढ़ नही है उन्हे ढंका जाये।
– पेयजल की समस्या के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाकर नंबर प्रसारित किये जाये, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकते।
– लू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी दवाईयां रखी जाये।
– गर्मी के मद्देनजर सभी संस्थाओं में फायर फायटर चालू स्थिति मे हो, तथा संस्था के कर्मचारियों को इसे आग लगने पर चलाते आना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाये।