थाना सेंधवा शहर पुलिस ने मारपीट करअवैध रुप से रुपये मांगने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
को फरियादी विदेश पिता दशरथ बर्डे जाति बारेला निवासी ग्राम आंचली ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि 21 फरवरी 2023 के रात्रि में काला खेत से अपने गांव जा रहा था। थकान होने पर मंडी टीन शेड अटल चौराहे के सामने आराम कर रहा था ।तभी रोहित धामोने एवं जतीन रावल आये और बोले हमे खर्चे पानी के पैसे दो, मना करने पर र्दुव्यवहार कर मारपीट की एवं मोटर साइकिल में तोडफोड कर नुकसान किया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में टीम गठीत की गई । गठित टीम द्वारा मुखबीरान को मामुर कर आरोपियान की तलाश प्रारम्भ की गई ।
पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियान की तलाश हेतु संभावित स्थानो पर दबिश दी गई जो मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की आरोपी रोहित धामोने एवं जतीन रावल सरकारी अस्पताल की टंकी के पीछे छिपे हुए हैं । मुखबीर द्वारा प्राप्त सुचना पर टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर सरकारी अस्पताल की पानी की टंकी के पीछे दबिश दी। जहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बडी मशक्कत के साथ पकड़ा एवं नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम रोहित पिता किशोर धामोने निवासी डाक बंगला रोड सेंधवा एवं जतीन पिता गौतम रावल निवासी पुराना बस स्टेण्ड सेंधवा का होना बताया ।जिनसे घटना के संबंध में हिकमत अमली से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर दोनो आरोपियान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस टीम में शामिल – निरीक्षक राजेश यादव, सउनि अजीज शेख, प्र.आर. उमाशंकर, प्र.आर. भगवान, आर. गोपाल, आर. लालसिंह, आर. विनोद पाटीदार, आर. सतीश एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।