
इंदौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के व वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश के पालन मे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,वरिष्ठजन,डाक्टर,जनप्रतिनिधी,पार्षद,उधोगपति नगर सुरक्षा समिति के सदस्य ,पुलिस स्टाफ उपस्थित हुए ।
जनसंवाद मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-01 श्री आलोक शर्मा द्वारा भी सभी गणमान्य नागरिको का अभिवादन कर संबोधित किया गया एवं पुलिसिंग से संबंधित मार्ग दर्शन दिया गया । जिनके द्वारा गणमान्य नागरिको को सुझाव दिया गया कि आपके मोहल्ले, कालोनी मे 10-15 लोगो की कमेटी या मोहल्ला समिति बनाई जाये। जिसमे थाना क्षेत्र के बीट अधिकारी कर्मचारी,नगर पालिका के कर्मचारी,पार्षद गणमान्य नागरिक शामिल रहे। जनसहयोग के माध्यम से कालोनी की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये उक्त सीसीटीवी कैमरो के रखरखाव व मैन्टनेंस के मद की व्यवस्था भी जनसहयोग के माध्यम से की जाये तथा उक्त सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालु रहे तथा गणमान्य नागरिको को पुलिस के साथ समन्वय बिठाकर कार्य करने हेतु कहा गया एवं पुलिस से जुडी हुई समस्याओ को गणमान्य नागरिको द्वारा सुना भी गया ।
थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिहं राठौर द्वारा सभी वरिष्ठजनो, गणमान्य नागरिक ,को संबोधित किया गया थाना क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए अपने मकान दुकान,उधोग के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा तथा किरायेदार ,नौकर ,काम करने वाले मजदुरो की जानकारी थाने पर आवश्यक रुप से थाने पर देने को कहा गया,कोई भी संदिग्ध गतिविधी दिखाई देती है तो उसकी सूचना थाने पर तुरन्त देने को कहा गया।
थाना राऊ पर कार्यरत अधिकारी /कर्मचारी जिनके द्वारा उल्लेखनिय कार्य किया गया तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है । मुस्कान अभियान मे थाना राऊ के उनि किशोर कुमार अरने,सउनि राजेन्द्र सिंह नायक,सउनि मनोहर सिहं सोलंकी,सउनि रोशन भुरिया,सउनि रामसिंह अखाडे,सउनि शिवसनेही शुक्ला ,प्रआर.1122 निलेश सुरालकर प्रआर315 अजय,प्रआर2726 बलराम ,आर281 शमंक तिवारी ,म.आर.1438 सीमा परमार द्वारा अल्पसमय मे अपह्रत हुई नाबालिक बालक बालिकाओ को साकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनो को साकुशल सुपुर्द किया जकर उनके चैहरो की मुस्कान लौटाई गई, उक्त अधिकारी कर्माचरियो को सम्मान पत्र से वरिष्ठ अधिकारियो व गणमान्य नागरिको द्वारा प्रदान किया गया ।
इसी प्रकार नगर सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्य ,मुकुल शर्मा,शमोईल हुसैन,विनय चौहान,विजय पटेल आदि को,क्षेत्र के गणमान्य नगारिक, अमित गोआ मालवा,गणेश प्रजापति,गौरव शर्मा,मुकेश सोनी,आदी जिनका पुलिस की विवेचना मे किसी न किसी रुप से सहयोग किया गया,राऊ नगर परिषद द्वारा कानुन व्यवस्था यातायात सौन्दर्यकरण मे अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियो बाबु गौसर,कपील शिन्दे,प्रेम शिन्दे,मनीष खत्री को सम्मान वरिष्ठ अधिकारियो व गणमान्य नागरिको द्वारा प्रदान किया गया ।
सभी वरिष्ठजनो व गणमान्य नागरिको द्वारा अपनी अपनी अपनी बात कही ।इसी सदर्भ मे थाना क्षेत्र के कुछ गणमान्य नागरिको द्वारा राऊ थाने को सुरक्षा संबंधी एवं अपराधो की रोकथाम हेतु जनसहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया जिसकी जानकारी निम्नुसार है।
- वर्तमान मे पुलिस थाना राऊ शासकिय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामुदायिक भवन मे संचालित हो रहा है नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी श्री विजय पाटीदार जी द्वारा नवीन तहसील भवन के पास नवीन थाना भवन बनाने के लिए जगह का सुझाव दिया गया एवं राऊ नगर मे करीब 150 सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने हेतु बताया गया ।
- थाने के गणमान्य नागरिक श्री शेखर डिंगु द्वारा 40 सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर स्वंय के व्यय से लगवाने को कहा गया है ।
- थाने के गणमान्य नागरिक श्री विजय नायडू द्वारा राऊ क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।
- सासद प्रतिनिधी श्री हेमचन्द्र मित्तल द्वारा राऊ नगर के मध्य स्थित संत्संग भवन चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आश्वासन दिया गया ।
- पूर्व पार्षद श्री हेमन्त सोलंकी जी द्वारा थाने पर अकस्मात किसी आवश्यकता पडने पर एक वाहन मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया ।
- सोशल एक्टीविस्ट श्री गौरव शर्मा द्वारा थाना राऊ क्षेत्र मे दो सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया ।
उक्त जनसंवाद मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय जोन-01 श्री आलोक शर्मा /थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिहं राठौर व थाने के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, नगर परिषद सीएमओ चन्द्रशेखर निगम,तहसीलदार श्री नारायण नादेड, व गणमान्य नागरिक,वरिष्ठजन,डाक्टर,जनप्रतिनिधी,पार्षद,उधोगपति नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।