
डाक विभाग द्वारा आचार्य योगीन्द्र सागर महाराज के सपनों का तीर्थ “शीतल तीर्थ” पर विशेष आवरण का अनावरण
आचार्य योगीन्द्र सागर महाराज के सपनों का तीर्थ उनकी सुयोग्य शिष्या डॉ सविता जैन के अथक प्रयासों से “शीतल तीर्थ” के रूप में आकार ले चुका है ।
इंदौर । जीपीओ में एक विशेष आवरण का अनावरण किया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ रेनू जैन, कुलपति देवी अहिल्या विश्विद्यालय इंदौर, श्री कैलाश वेद, पूर्व अध्यक्ष, दिगम्बर जैन सामाजिक संसद इंदौर तथा विशेष अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र रही |डॉ रेनू जैन द्वारा समाधिस्थ आचार्य 108 योगेन्द्र सागर जी एवं संतो की महिमा का गुणगान तथा अहिंसा परमो धर्म की व्याख्या करते हुए सभी को संतों के अमृत वचनों को सुनने एवं उनके अनुसार आचरण करने का आव्हान किया गया | विशेष अतिथि सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र के द्वारा डाक विभाग एवं जैन सम्प्रदाय एवं महान जैन संतों पर जारी विशेष आवरणों के बारे में बताया गया | सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा सर्वधर्म समभाव की महत्ता का वर्णन करते हुए संतो के द्वारा किये गए कार्यों एवं परोपकारो की विस्तृत व्याख्या की गई तथा सत्य, अहिंसा एवं आस्तेय का अनुकरण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया | उन्होंने बताया कि इस विशेष आवरण के जारी होने से शीतल तीर्थ एक भव्य जैन तीर्थ के रूप में पहचाना जायेगा एवं इसकी पावन स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए यह विशेष आवरण जारी किया जा रहा है | साथ ही डाक विभाग द्वारा कई महान जैन आचार्यों पर जारी डाक टिकटों एवं विशेष आवरणों जिनमें मुख्य रूप से भगवन महावीर 2600 व जन्म कल्याणक, आचार्य तुलसी, भगवन महावीर 2500 निर्वाण जयंती, शत्रुंजय मंदिर पलिताना, आनंद ऋषि जी महाराज एवं जैनाचार्य वल्लभ सूरी इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं विशेष आवरणों की महत्ता के बारे में बताया गया |
प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर, सहायक निदेशक इंदौर परिक्षैत्र, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ एवं डाक विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।