
इंदौर।मनोरमागंज, इन्दौर में डाक महिला संगठन, महिला डाक मनोरंजन क्लब एवं डाक कुॅंज रहवासी संघ के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर ‘‘शक्ति की अराधना‘‘ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मॉं दुर्गा की अराधना के साथ गरबे का आयोजन किया गया साथ ही संगठन व मनोरंजन क्लब की सदस्याओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई ।
इस आयोजन में डाक महिला संगठन व डाक मनोरंजन क्लब की सदस्याओं द्वारा पूरे उत्साह से भाग लिया और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां भी दी। डाक महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती प्रीती अग्रवाल द्वारा बताया गया कि गरबा नृत्य मॉं की अराधना के साथ-साथ नई उर्जा से भरने वाले होते है । उन्होने कहा कि डाक महिला संगठन का यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति और सभ्यता को संजोने के उद्देश्य से किया गया ।
कार्यक्रम में रहवासी संघ के सदस्यगण, परिवारजन भी उपस्थित थे