सेंधवा। बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को शहरी थाने का क्षेत्रीय भ्रमण कार्य करवाया

सेंधवा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू समाज कार्य विषय जो महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, दूरवर्ती अध्ययन एवं सतत शिक्षा केंद्र के माध्यम से संचालित पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम की संपर्क कक्षाएं प्रति रविवार अध्ययन केंद्र वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में संचालित होती है। इसके अतिरिक्त अन्य साप्ताहिक दिनचर्या में विद्यार्थियों को सामुदायिक नेतृत्व समाज व समुदाय में कर सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश शासन ने विशेष जनजाति विकासखंड में सीएमसीएलडीपी समाजकार्य पाठ्यक्रम शुरू किया है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेंधवा शहरी थाने का क्षेत्रीय भ्रमण कार्य करवाया गया। शहरी थाना सेंधवा क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों एवं थाने में होने वाले कार्याे के बारे में उजमेरसिंह अलावा उप निरीक्षण ने विद्यार्थियों को विस्तृत बताया। अलावा ने कहां की सेंधवा शहर को अलग-अलग बिट में बाटा गया है। उस बीट में होने वाली घटनाओं, गतिविधियों पर शहरी थाने की पूरी नजर रहती है। जेल में रखे गए कैदियों के स्थानों का भ्रमण किया गया। महिला व पुरुष कैदी के साथ किए गए व्यवहारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध, ठगी, ऑनलाइन फ्राड जैसी घटनाओं से दूर रहे । सकारात्मक सोच के साथ समाज में कार्य करें, समाज में होने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उनका समाधान ढूंढे या कोई समाज व समुदाय अथवा परिवार,आस पडोस में अप्रिय घटना होने की संभावना हो तो तुरंत बातचीत करें, समाधान ढूंढे, राहगीरों की मदद करें। यही कार्य करने का आग्रह विद्यार्थियों से किया। इस अवसर पर शहरी थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, एएसआई उमाशंकर मंडलोई अन्य स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे इस क्षेत्रीय भ्रमण कार्य में प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री दारासिंह चौहान भी उपस्थित थे। इस अवसर पर थाने के सभी कर्मचारी, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक, परामर्शदाताओं एवं विद्यार्थीयों द्वारा सामूहिक जल गंगा संवर्धन अभियान मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण की शपथ ली गई। इस क्षेत्रीय भ्रमण कार्य में उपस्थित परामर्शदाता कांतिलाल सेनानी, अनूप कुमार जमरे, राहुल सूर्यवंशी, जगदीश यादव, संध्या भावसार और सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्ल्यू प्रथम,द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा एमएसडब्ल्यू प्रथम,द्वितीय समाज कार्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।