मुख्य खबरेसेंधवा

एसडीओपी सेंधवा ने किया थाना नागलवाड़ी काम आकस्मिक निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश

सेंधवा। पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अनुभाग सेंधवा एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान ने थाना नागलवाडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी चौहान ने थाने पर संधारित किये जाने वाले व्हीसीएनबी, जरायम, मर्ग व इण्डेक्ट टु हिस्ट्रीशिटर/गुण्डा,एम.एल.सी.,सजायाबी रजिस्टरों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान थाने के सभी रजिस्टर में जानकारी, कार्यवाही इंद्राज करने हेतु थाना प्रभारी नागलवाडी उनि वीरबहादुरसिंह चौहान को निर्देशित किया।

IMG 20240427 WA0086

साथ ही थाने की साफ सफाई, हवालत और थाने के मालखाने का निरीक्षण किया साथ ही एसडीओपी चौहान ने थाने की सांयकालीन गणना में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा कर साफ सुथरी वर्दी पहनने, आम जनता से अच्छा व्यवहार करने एवं लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर थाना भवन व थाना परिसर के साफ सफाई हेतु निर्देश दिए।

IMG 20240427 WA0087

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button