
इंदौर से विनोद की रिपोर्ट :—
इन्दौर। गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा तिलक नगर स्थित स्कूल परिसर में 19 मई से 21 तक विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी के श्रीमुख से नानी बाई रो मायरो का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के पूर्व कथा स्थल का भूमि पूजन अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक एवं संरक्षक सत्यनारायण पटेल एवं महामंडलेश्वर संत श्री उमेशदास माहाराज व कनाडिय़ा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के प्रमुख पुजारी शंकरलाल शर्मा ने किया। तत्पश्चात धर्मप्रेमी जनता को आमंत्रित करते हुए आमंत्रण पत्र पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने वितरण कर आयोजन की शुरुआत की।
श्री पटेल ने बताया कि आयोजन स्थल पर सकुशल व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरुषों की बैठने की व्यवस्थाएं भी अलग रहेगी। आपने आगे बताया कि कथा के अंतिम दिवस 21 मई को समस्त धर्मप्रेमी जनता भोजन प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
इस मौके पर समाजसेवी मदन पमालिया, अंकित दुबे, अविनाष पचौरी, शैलेष लाला, प्रमोद , द्विवेदी, जनैश झांझरी, संजू सेठ, समीर जोशी, विजय दुबे आदि उपस्थित थे।



